बकरीद पर लॉकडाउन में दी गई छूट ले वापिस-अन्यथा जाएंगे कोर्ट

बकरीद पर लॉकडाउन में दी गई छूट ले वापिस-अन्यथा जाएंगे कोर्ट

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा उत्पन्न रहने के बावजूद केरल सरकार की ओर से बकरीद के मौके पर लॉकडाउन में ढील देने के ऐलान पर आईएमए ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उसने साफ तौर पर कहा है कि अगर केरल सरकार की ओर से बकरीद पर दी गई लाॅकडाउन में रियायत देने का आदेश वापस नहीं लिया जाता है तो वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होगा।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केरल सरकार की ओर से ईद-उल-जुहा के त्यौहार पर लॉकडाउन में रियायत देने की घोषणा पर गहरी नाराजगी जताई है। आईएमए ने अपने बयान में कहा है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा जारी रहने के बावजूद केरल सरकार का लॉकडाउन में डील का फैसला मन को भीतर तक दुखी करने वाला है। जब जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे कई उत्तरी राज्यों ने सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर अपने यहां की पारंपरिक और लोकप्रिय तीर्थ यात्राओं पर रोक लगा दी है तो केरल सरकार का यह निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है कि केरल के विद्वान राज्य ने ऐसा निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को ऐलान किया था कि बकरीद के मौके पर राज्य में लगाए गए लाॅकडाउन के प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी। इस बुधवार को होने वाली ईद के लिए रविवार से यह छूट 3 दिन के लिए दी गई है। इस दौरान कपड़े, जूते चप्पल की दुकान, ज्वेलरी की दुकान, गिफ्ट आइटम की दुकान, घर के सामान और इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और रिपेयरिंग सेंटर को खोलने की मंजूरी दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top