सीट के विवाद में ट्रेन में चली तलवार- सरदार ने युवक को किया घायल

सीट के विवाद में ट्रेन में चली तलवार- सरदार ने युवक को किया घायल

मथुरा। रेलगाड़ी के भीतर सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद में सरदार द्वारा एक युवक पर तलवार से हमला कर दिया गया। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने वारदात के इस सिलसिले में चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घायल हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ से चलकर पंजाब के अमृतसर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस दोपहर के समय मथुरा जंक्शन पर पहुंची थी।

ट्रेन में आगरा से एमआर प्रवीण जनरल कोच में चढ़े थे, जहां उन्होंने एक सीट पर बैठने की बात कही। इसी दौरान ट्रेन में पहले से बैठे कुछ सरदारों के साथ उनका सीट को लेकर विवाद हो गया।


आरोप है कि इस विवाद में एक सरदार ने तलवार से प्रवीण पर हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। ट्रेन के अंदर तलवारबाजी होने तथा मौके पर मची चीख पुकार की वजह से ट्रेन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

रेलगाड़ी में हंगामा होने की सूचना मिलते ही जीआरपी मथुरा जंक्शन के थाना प्रभारी फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक पर हमला करने वाले चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

हंगामे की वजह से रेलगाड़ी तकरीबन 1 घंटे तक मथुरा जंक्शन पर ही खड़ी रही। बाद में दोपहर तकरीबन 2:00 बजे रेलगाड़ी को उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top