यहां के मंदिरों में नहीं चढ़ेगा बाजार से खरीदी मिठाई का प्रसाद

यहां के मंदिरों में नहीं चढ़ेगा बाजार से खरीदी मिठाई का प्रसाद

तिरुपति। तिरुमला स्थित तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में मिलावट का मामला सामने आने के बाद प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर एवं प्राचीन हनुमान मंदिर में अब बाजार से खरीदी गई मिठाई के प्रसाद पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बृहस्पतिवार को मेट्रो सिटी गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर एवं प्राचीन हनुमान मंदिर प्रबंधन की ओर से तिरुमला स्थित तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में मिलावट का मामला सामने आने के बाद दोनों मंदिरों में बाजार से खरीदी गई मिठाई के प्रसाद पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

मंदिर प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि श्रद्धालुओं द्वारा अब मंदिर में केवल फल एवं श्रीफल यानी नारियल का ही प्रसाद भगवान को समर्पित किया जा सकेगा। दोनों मंदिरों के प्रबंधन की ओर से इस प्रतिबंध के लागू होने का समय 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर निर्धारित किया गया है।

मंदिर प्रबंधन के इस ऐलान के बाद अब स्थानीय दुकानदार बुरी तरह से परेशान है। उन्होंने कहा है कि मंदिर प्रबंधन के इस फैसले से अब उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। उधर मंदिर प्रशासन और समिति का कहना है कि वह प्रसाद के इस नियम को सख्ती के साथ लागू करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top