बोले स्वामी हरिगिरि महाराज- दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का फैसला सही

बोले स्वामी हरिगिरि महाराज- दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का फैसला सही

कानपुर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2024 के दौरान यात्रा रुट पर खुली खाने पीने की चीजों की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के योगी सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक स्वामी हरी गिरी महाराज ने कहा है कि महाकुंभ मेले में सभी को आईडी लेकर आना चाहिए। इसके साथ ही कुंभ आने वालों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी हो।

शनिवार को जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक स्वामी हरि गिरि महाराज ने महाकुंभ मेले के दौरान सभी को आईडी लेकर आने का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि कुंभ मेले में आने वाले लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जाना चाहिए और इसकी लिस्ट प्रशासन के पास रहे, सरकार को यह नियम लागू करना चाहिए।

स्वामी हरि गिरि महाराज ने कहा है कि कभी भी कोई दून विरोधी व्यक्ति साधु अथवा सम्मानित व्यक्ति के रूप में फायदा उठा सकता है, क्योंकि इस समय देश में तमाम ऐसे विरोधी लोग हैं जो देश को प्यार करने की बजाय इसके जरिए लाभ उठाने में लगे हैं।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला तभी अच्छे से संपन्न कराया जा सकता है जब हमें अच्छे बुरे लोगों की पहचान होगी और यह आईडी के माध्यम से अच्छी तरह हो सकता है। उन्होंने कहा कि श्रावण मास के कांवड मेले के दौरान कांवड़ यात्रा रुट पर खुली खाने पीने की चीजों की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का योगी सरकार का फैसला पूरी तरह से सही था।

epmty
epmty
Top