यात्री से ज्यादा किराया वसूली करने वाली टैक्सी का परमिट सस्पेंड
देहरादून। स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में निर्धारित किराए से अधिक की वसूली पर चिंता जताते हुए मिली शिकायत के बाद एक टैक्सी के परमिट को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। कार्यवाही से पहले एआरटीओ की ओर से वाहन स्वामी को नोटिस भी भेजा गया था लेकिन जवाब नहीं दिए जाने के बाद परमिट सस्पेंड किए जाने की कार्यवाही की गई है।
दरअसल देहरादून के कांवली रोड निवासी केए पाल ने पिछले महीने की 30 सितंबर को एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से 7500 रूपये में बागेश्वर जाने के लिए टैक्सी बुक की थी। निर्धारित तिथि पर अपने गंतव्य की ओर सवार होकर जा रहे ए के पाल से रास्ते में चालक द्वारा तेल भरवाने के लिए 3000 रूपये ले लिये गये। बागेश्वर पहुंचने के बाद पीड़ित से जब 7500 रूपये मांगे गये तो यात्री ने इस पर आपत्ति जताई।
चालक ने जब अभद्र व्यवहार किया तो बेइज्जती से बचने के लिए यात्री ने चालक को 7500 रूपये दे दिए। इसके बाद टैक्सी मालिक को फोन कर मामले की जानकारी दी गई तो मालिक ने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया एआरटीओ प्रवर्तन देहरादून को शिकायत किए जाने के बाद विभाग की ओर से टैक्सी मालिक को नोटिस भेजा गया, लेकिन उसने जवाब देना मुनासिब नहीं समझा। प्राधिकरण की बैठक में मामला रखा गया तो इसे गंभीरता से लिया गया। मोटर अधिनियम के अंतर्गत एसडीएनए कार्यवाही को अंजाम देते हुए टैक्सी का परमिट 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया है।