पूरा हुआ सर्वे का काम- गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की मिली भरमार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से कराया जा रहा मदरसों के सर्वे का काम पूरा हो गया है। पूरे उत्तर प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की भरमार मिली है। इस बाबत सूबे के जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों की रिपोर्ट 15 नवंबर तक शासन को भेजेंगे।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर 10 सितंबर से शुरू किया गया मदरसों के सर्वे का काम पूरा हो गया है। गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए लगाई गई टीमों ने सर्वे के काम को पूरा करते हुए अपनी अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारियों को प्रेषित कर दी है।
सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जनपद मुरादाबाद में भरमार हुई मिली है, जिसके चलते जनपद मुरादाबाद गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के मामले में पहले स्थान पर रहा है। दूसरे नंबर पर बिजनौर और तीसरे स्थान पर रहे जनपद बस्ती में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की भरमार हुई मिली है। रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड जगमोहन सिंह के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में तकरीबन 8,000 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मिलने की जानकारी अभी तक सामने आई है। लेकिन असल स्थिति जिलाधिकारियों की रिपोर्ट शासन के पास आने के बाद पता लग सकेगा। शासन स्तर पर बनी विशेष सचिव अल्पसंख्यक निदेशक अल्पसंख्यक तथा रजिस्टर मदरसा बोर्ड की 3 सदस्यीय समिति ने सर्वे के आंकड़ों पर अपनी नजर रखी है।