छुट्टी से वापस लौट रहे सुरजीत ने कार में ही गोली मारकर कर ली आत्महत्या

छुट्टी से वापस लौट रहे सुरजीत ने कार में ही गोली मारकर कर ली आत्महत्या

मुरादाबाद। आपदा विशेषज्ञ के तौर पर मुरादाबाद में काम कर रहे सुरजीत ने आज छुट्टी से लौटते वक्त अपनी ही कार में गोली मारकर आत्महत्या कर ली हालांकि अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

गौरतलब है कि कासगंज जिले के जय रामबली कॉलोनी में रहने वाले सुरजीत सिंह मुरादाबाद में आपदा विशेषज्ञ के तौर पर नौकरी कर रहे थे। बताया जाता है कि सुरजीत सिंह पिछले दिनों ऑफिस से छुट्टी लेकर अपने घर आए हुए थे । आज सुबह सुरजीत सिंह अपनी कार में सवार होकर मुरादाबाद जाने के लिए सुबह-सुबह निकले थे।

बताया जाता है कि जब सुरजीत सिंह बदायूं जनपद के इस्लामनगर थाना इलाके के बिसौली रोड के पास पहुंचे तो उन्होंने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि जब इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को गाड़ी अंदर से लॉक मिली है हालांकि अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top