सीमा हैदर के घर सुप्रीमकोर्ट के वकील की दस्तक- दरवाजा खुलवाने को..
नोएडा। पड़ोसी देश पाकिस्तान से निकलकर नेपाल के रास्ते होते हुए भारत के नोएडा में पहुंची सीमा हैदर के घर सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दस्तक देते हुए उसके ग्रेटर नोएडा स्थित मकान में बंद कमरे के भीतर सचिन और सीमा से बातचीत की दरवाजा। खुलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील को काफी देर तक जद्दोजहद करनी पड़ी।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉक्टर ए पी सिंह राजधानी दिल्ली से चलकर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के ग्रेटर नोएडा स्थित आवास पर पहुंचे। भीतर दाखिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील ने सीमा हैदर के मकान का दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खोला गया।
काफी देर तक सचिन मीणा के घर के बाहर खड़े रहे सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने काफी इंतजार के बाद पुलिस को फोन करते हुए दरवाजा खुलवाने को कहा। एडवोकेट ने पुलिस से बताया कि राष्ट्रपति के यहां सीमा हैदर की तरफ से याचिका लगाई है, जिसके चलते वह सचिन और सीमा से अकेले ही मिलना चाहते हैं। इस दौरान उनके परिवार का कोई भी सदस्य साथ नहीं जाएगा। कृपया दरवाजा खुलवा दीजिए।
इसके बाद पुलिस के कहने पर सचिन मीणा अपने कमरा के दरवाजे पर आया और उसकी कुंडी खोली। इसके बाद अंदर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वकील ने सचिन मीणा एवं सीमा हैदर के साथ बंद कमरे के भीतर काफी देर तक बातचीत की। इस दौरान सीमा ने कहा कि वह किन्हीं भी हालातों में पाकिस्तान वापस नहीं जाएगी। भारत की जेल में भले ही उसे सारी जिंदगी गुजारनी पड़े।