सीबीआई को कोर्ट का सुप्रीम झटका- मुलायम परिवार को राहत

सीबीआई को कोर्ट का सुप्रीम झटका- मुलायम परिवार को राहत

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय की ओर से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं राज्य के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के परिवार को बहुत बड़ी राहत दी है। सीबीआई को झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और प्रतीक यादव की आय से अधिक संपत्ति मामले में आगे की सुनवाई करने से इंकार कर दिया है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव के परिवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बड़ी राहत दी गई है। उच्चतम न्यायालय ने अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं उनके भाई प्रतीक यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में आगे की सुनवाई करने से इंकार कर दिया है।

कोर्ट ने कहा कि वर्ष 2013 में सीबीआई ने प्राथमिक जांच के बाद मामला बंद कर दिया था। कोर्ट ने कहा कि अब सीबीआई से आगे रिपोर्ट मांगने की जरूरत नहीं है। इस संबंध में कोर्ट ने सोमवार को याचिकाकर्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी की याचिका पर सुनवाई की। जिसमें विश्वनाथ चतुर्वेदी ने याचिका दायर कर कोर्ट को बताया था कि सीबीआई अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि मार्च 2007 में कोर्ट ने जांच का आदेश दिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top