समर्थक ने आधीरात BJP सांसद को कॉल करके मांगी शराब- बोले सांसद....

समर्थक ने आधीरात BJP सांसद को कॉल करके मांगी शराब- बोले सांसद....

बरेली। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत बरेली लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता से समर्थक ने आधी रात को फोन कॉल करके उनसे दारू की डिमांड की। इस दौरान हुए दिलचस्प संवाद के दौरान सांसद ने अभी दिल्ली से दारू भिजवाने की बात कही।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक आडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे 18वीं लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निर्वाचित हुए छत्रपाल गंगवार का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे ऑडियो के मुताबिक शराब नहीं मिलने पर एक शराबी ने आधी रात को बरेली के बीजेपी सांसद को फोन कॉल मिलाते हुए उनसे दारू की डिमांड की।

फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने बीजेपी सांसद को बताया कि रात 10:00 के बाद इलाके की शराब की भट्ठियां बंद हो गई है, जबकि मुझे शराब पीने की लत उभर रही है। सांसद जी बोले मैं अभी दिल्ली से भिजवाता हूं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो में बीजेपी सांसद और उनके समर्थक के बीच हो रहे दिलचस्प संवाद को सुनकर अब लोग इलाके में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब की भट्ठियां चलने की बात कह रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top