AMU में बैठकर फिलिस्तीन का समर्थन- छात्रों ने लगाये धार्मिक नारे

AMU में बैठकर फिलिस्तीन का समर्थन- छात्रों ने लगाये धार्मिक नारे

अलीगढ़। इज़राइल के साथ चल रही जंग में फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कैंपस में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कैंपस के भीतर धार्मिक नारे भी बुलंद किए गए। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन इस बाबत कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। जबकि देश और प्रदेश के मुख्य राजनीतिक दल भाजपा से जुड़े लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में यूनिवर्सिटी के छात्र कैंपस में इसराइल के साथ चल रही जंग में फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए उसके पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों द्वारा इस दौरान धार्मिक नारे भी बुलंद किए गए हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में इसराइल के साथ भारत के खड़े होने के उलट फिलिस्तीन के समर्थन में छात्रों द्वारा नारेबाजी की गई है।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तकरीबन 9 सेकंड के इस वीडियो के संबंध में एएमयू प्रशासन कोई भी प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं है। उधर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे मुकेश लोधी ने बताया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में फलीस्तीन के समर्थन के साथ धार्मिक नारेबाजी किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुई इस धार्मिक एवं फलीस्तीनी नारेबाजी को साफ तौर पर देशद्रोह का मामला बताया है। उधर एमएलसी डॉक्टर मानवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी शुरू से ही देश विरोधी गतिविधियों का केंद्र रहा है। पाकिस्तान को बनाने में भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की अहम भूमिका रही है।

अब भारत की नीतियों के ठीक टी फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने साफ तौर पर दिखा दिया है कि वह पाक और फिलीस्तीन के साथ खड़ा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top