पेपर मिल में गिरी गत्ते की ढांग के नीचे दबकर सुपरवाइजर की मौत, एक जख्मी
मेरठ। पेपर मिल के भीतर हुए एक बड़े हादसे में गत्ते की ढांग के नीचे दबकर सुपरवाइजर की मौत हो गई है। इस हादसे में जख्मी हुए एक अन्य कर्मचारी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को जनपद मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 34 पर गांव सैनी स्थित पेपर मिल में हुए गत्ते की ढांग गिरने के हादसे में 29 वर्षीय सुपरवाइजर मारूफ पुत्र मजहर रिजवी की मौत हो गई है।
डांग की चपेट में आकर जख्मी हुए अजय पुत्र चमन निवासी कसेरू बक्सर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौत का निवाला बना इंचौली थाना क्षेत्र के गांव महल का रहने वाला 29 वर्षीय मारुफ पुत्र स्वर्गीय मजहर रिजवी पिछले 12 साल से गांव सैनी स्थित पेपर मिल में नौकरी कर रहा था।
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने मारूफ और अजय को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और दोनों को ट्रीटमेंट के लिए अमृत हेल्थ केयर केंद्र ले गए
जहां डॉक्टरों ने मारूफ को मृत घोषित कर दिया तथा अजय को अस्पताल में भर्ती कर उसे उपचार शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर विजय शुक्ला पुलिस कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।