गर्मी का पढ़ाई पर ब्रेक- इस महीने सभी बोर्डों के स्कूल रहेंगे बंद

गर्मी का पढ़ाई पर ब्रेक- इस महीने सभी बोर्डों के स्कूल रहेंगे बंद

मेरठ। नौतपा की वजह से बढ़े 4 डिग्री पारे की वजह से वातावरण में गर्मी के कहर में हुए इजाफे को देखते हुए बच्चों को भीषण गर्मी की मार से बचाने के लिए सभी बॉर्डो के स्कूलों में अवकाश घोषित करते हुए 31 मई तक सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। 12वीं क्लास तक के छात्र-छात्राएं अब 31 मई तक स्कूल नहीं जाएंगे।

महानगर और जनपद में नौतपा के 2 दिनों में गर्मी के पारे में 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो गई है। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक जाने की वजह से सभी बोर्ड के स्कूलों में अब 31 मई तक के लिए समर ब्रेक डिक्लेअर करते हुए छुट्टी कर दी गई है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा की ओर दिए गए आदेशों के उपरांत महानगर और जिले में खुले सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, बेसिक, राजकीय और उत्तर प्रदेश बोर्ड के सभी स्कूलों में अब 31 मई तक 12वीं क्लास तक की छुट्टी रहेगी। जिलाधिकारी द्वारा 27 मई से लेकर 31 मई तक सभी स्कूलों में अवकाश डिक्लेयर किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top