हिंदू से शादी कर सबीना बनी सुमन- मंदिर में सात फेरे लेकर बोली- मेरी...

हिंदू से शादी कर सबीना बनी सुमन- मंदिर में सात फेरे लेकर बोली- मेरी...

फर्रुखाबाद। मंदिर के भीतर हिंदू युवक के साथ शादी करते हुए सबीना अब सुमन बन गई है। मंदिर में हिंदू युवक के साथ शादी करने वाली युवती ने धर्म परिवर्तन को घर वापसी बताते हुए कहा कि मेरे पूर्वज हिंदू ही थे।

फर्रुखाबाद जिला मुख्यालय से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर स्थित अमृतपुर गांव में रहने वाले विजय नामक युवक के साथ सबीना नाम की युवती ने मंगलवार की देर रात भरत दास बाबा के मंदिर में शादी कर ली है।

विजय से शादी करने के लिए युवती ने हिंदू धर्म धारण किया और सबीना से अपना नाम सुमन रख लिया। एक किसान संगठन की ओर से कराई गई इस शादी के बाद अब युवती का शुद्धिकरण भी कराया जाएगा।


बताया जा रहा है कि विजय के साथ शादी करके सुमन बनी सबीना की शादी 6 साल पहले बदायूं के रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में हुई थी। उसका पहला पति सद्दाम और विजय महाराष्ट्र में एक कंपनी में काम करते थे।

आरोप है कि सद्दाम अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था, जिससे वह परेशान रहती थी। सद्दाम के घर आने जाने की वजह से सुमन की विजय के साथ नजदीकियां बढ़ गई थी।

तकरीबन 8 महीने पहले सुमन ने विजय के साथ रहने का फैसला लेते हुए महाराष्ट्र से वह फरुखाबाद में विजय के घर में रहने के लिए आ गई थी। परिवार और समाज का दबाव बढ़ने पर मंगलवार की देर रात दोनों ने शादी कर ली।

बुधवार को अपने पति विजय के साथ थाने पहुंची सुमन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसने अपने मन से हिंदू लड़के के साथ शादी की है और इसके लिए उसके साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई है।

सुमन ने कहा है कि वह विजय के साथ शादी करके बहुत खुश है और इस समय वह अपनी ननद, सास और पति के साथ ससुराल में रह रही है।

सुमन का कहना है कि अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी मेरी पुरानी ससुराल वालों की होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top