गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सुकमा- एनकाउंटर में मार गिराए 10 नक्सली

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सुकमा- एनकाउंटर में मार गिराए 10 नक्सली

सुकमा। दिन निकलते ही पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ से इलाका गोलियों की तड़तडाहट से गूंज रहा है। सुरक्षा बलों के जवानों ने मुकाबला करते हुए 10 नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से तीन ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जनपद का इलाका पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही गोलीबारी की तड़तड़ाहट से गूंज रहा है। जनपद सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र के इलाके में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में अभी तक 10 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

बस्तर आईजी सुंददराज पी ने बताया है कि सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि भेज्जी के जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है। जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों ने बताएं गए स्थान की तरफ रवानगी शुरू कर दी।

मौके पर पहुंचने ही सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ करने वाले नक्सली उड़ीसा के रास्ते छत्तीसगढ़ के बॉर्डर में घुसे थे। इस दौरान ओडीशा पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई थी, इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था, जबकि एक जवान भी घायल हुआ था।

शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मार गिराए गए हैं। सुरक्षा बलों को मौके से तीन ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं। अभी दोनों तरफ से जंगल में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top