80 लाख की चांदी लेकर फरार हुआ सुहेलुदीन अरेस्ट- अन्य भी गिरफ्तार

80 लाख की चांदी लेकर फरार हुआ सुहेलुदीन अरेस्ट- अन्य भी गिरफ्तार

आगरा। तकरीबन आधा दर्जन ज्वेलर्स की लगभग 80 लाख रुपए कीमत की चांदी लेकर फरार हुए कारीगर को पुलिस ने दौड़-धूप करते हुए आखिरकार दबोज ही लिया है। कारीगर के पास से 78 किलो से ज्यादा चांदी बरामद की गई है, बाकी चांदी को कारीगर ठिकाने लगा चुका है। पुलिस ने कारीगर के साथ फरार हुए उसके परिजनों को भी अरेस्ट कर लिया है।।

बुधवार को आगरा पुलिस ने बेगम ड्योढ़ी इलाके में पायल का कारखाना लगाकर सुनारों द्वारा पायल बनाने के लिए दी गई तकरीबन 80 लाख रुपए की चांदी लेकर भागे सुहेलुद्दीन को अरेस्ट कर लिया है।

पायल कारीगर सुहेलुदीन को पायल तैयार करने के लिए महानगर के वैष्णवी इंटरप्राइजेज के मयंक अग्रवाल, जया पायल के तरुण मित्तल, एसटीसी इंडस्ट्रीज के रोहित सिंघल, बालाजी आर्नामेंट्स के नितिन किशोर तथा एम एच सिल्वर के मुकेश अग्रवाल ने पायल बनाने के लिए 136 किलो कच्ची चांदी दी थी, जिसकी बाजारु कीमत तकरीबन 80 लाख रुपए है। सोहेलुद्दीन ने 28 मई को सभी ज्वेलर्स को पायल तैयार करके देने का वादा किया था, लेकिन समय के मुताबिक पायल नहीं मिलने पर जब ज्वेलर्स द्वारा कारीगर को फोन किया गया तो वह बंद मिला।

कारखाने पर जाकर देखा गया तो वहां पर ताला लटका हुआ था और कारखाना मालिक सुहेलुद्दीन अपने भाई शोएब उर्फ बिन्नू अजीम, उमेर और पिता हसीनुद्दीन के अलावा अन्य परिजनों के साथ फरार हो चुका था। बुधवार को डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया है कि सिटी स्टेशन रोड पर आज अपने परिवार के साथ कहीं जाने की फिराक में जब सुहेलुद्दीन खड़ा हुआ था तो मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सोहेलुद्दीन के साथ परिवार के साथ अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

epmty
epmty
Top