अचानक बगैर इंजन के ही दौड़ने लगे मालगाड़ी के 5 डिब्बे- ऐसे टला हादसा

अचानक बगैर इंजन के ही दौड़ने लगे मालगाड़ी के 5 डिब्बे- ऐसे टला हादसा

सोनभद्र। कोयला लादकर ले जा रही मालगाड़ी हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गई है। कपलिंग टूट जाने की वजह से मालगाड़ी के जब पांच डब्बे बगैर इंजन के ट्रैक पर दौड़ने लगे तो आश्चर्य चकित रह गए लोगों ने मामले से किसी तरह चालक को अवगत कराया। मालगाड़ी के चालक और गार्ड की सूझबूझ के चलते अलग हुए डिब्बों को एक बार फिर से जोड़ा गया।

करमा थाना क्षेत्र के केकराही के पास मंगलवार को सवेरे के समय राबर्टगंज से कोयला लादकर चली मालगाड़ी जब मिर्जापुर जा रही थी तो अचानक से यह मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इस दौरान जोरदार आवाज हुई जिसे सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले। जब उन्होंने मालगाड़ी के डिब्बो को बगैर इंजन के ही ट्रैक पर भागते हुए देखा तो लोगों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मालगाड़ी के गार्ड संजय कुमार ने खैराही रेलवे स्टेशन पर इसकी सूचना दी और ड्राइवर को भी वॉकी टॉकी से सूचना देकर मालगाड़ी की रफ्तार को धीमी करवाया।

इसके बाद धीरे-धीरे रुकी माल गाड़ी से उतरे चालक ने देखा तो मालगाड़ी के पांच डिब्बे लापता हुए मिले। उधर पीछे आ रहे डिब्बों को किसी तरह से रोका गया और दोबारा से मालगाड़ी से जोड़कर उसे गंतव्य के लिए रवाना किया। तकरीबन 2 घंटे तक इस हादसे की वजह से अफरा तफरी के हालात बने रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top