मिली कामयाबी- सर्च ऑपरेशन में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

नई दिल्ली। सुरक्षा बलों की ओर से दिखाई जा रही सख्ती के बाद हिंसा की घटनाओं में दिखाई दे रही भारी कमी के बीच चलाए गए सर्च ऑपरेशन में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। जिनमें गोला बारूद और मैग्जीन के अलावा खाली कारतूस आदि बरामद किए गए हैं।
सोमवार को अशांत चल रहे मणिपुर राज्य में सुरक्षा बलों द्वारा कमान संभालने के बाद संवेदनशील पहाड़ी एवं घाटी के जनपदों में चलाएं गए सर्च ऑपरेशन में हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों की ओर से राज्य के इंफाल पश्चिम एवं कांगपोकवी जनपद के फेयेंग पोरोम हिल एवं सोंग लुक इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
इस दौरान की गई छानबीन में यहां से बड़ी मात्रा में गोला बारूद, एक मैगजीन, एसएलआर के 40 खाली कारतूस, एक रेडियो सेट बैटरी और एंटीना तथा एक-47 के 102 खाली कारतूस बरामद किए गए हैं।
राज्य में कानून और सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के बाद राज्य में हिंसा की घटनाओं में कमी लाने वाले सुरक्षा बलों को हाथ लगे हथियारों के जखीरे को एक बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है