रेत डस्ट से तैयार उप स्वास्थ्य केंद्र- कैसे सह पाएगा आंधी बारिश की मार

रेत डस्ट से तैयार उप स्वास्थ्य केंद्र- कैसे सह पाएगा आंधी बारिश की मार

उमरिया। करकेली पंचायत के अंतर्गत ग्राम बोदली में 45 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में लगे ठेकेदार ने बाजीगरी दिखाते हुए नाम मात्र के सीमेंट के साथ रेत एवं डस्ट के सहारे ही बिल्डिंग तैयार करानी शुरू कर रखी है। नाले की जमीन पर अच्छी मिट्टी का भराव करे बगैर बनाया जा रहा उप स्वास्थ्य केंद्र किस प्रकार से आंधी एवं बारिश की मार को सहन कर पाएगा।

उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत जनपद पंचायत वार्ड नंबर 19 के ग्राम बोदली मे 45 लाख की लागत से बन रहा उप स्वास्थ्य केंद्र भ्रष्टाचार की भेंट चढ रहा है। सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंर्तगत बन रहे उप स्वास्थय केंद्र के भवन के निर्माण के काम का जिस ठेकेदार को ठेका दिया गया है, उसके द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है।


आरोप है कि भवन के दीवार की चिनाई काला रेत और डस्ट कों मिलाकर की जा रही है, जिसमें रेत की मा़त्रा आटे में नमक से कम है। ठेकेदार की सबसे बड़ी लापरवाही तो यह है कि उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण नाली वाली जगह मे किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो ज़ब उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमि पूजन हुआ था तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उमरिया के अधिकारियों ने मौखिक रूप से संबंधित ठेकेदार से निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र के सतह की जगह कों मिट्टी से फिलिंग करने के लिए कहा गया था। लेकिन ठेकेदार के अधिकारियों की बातों को अनदेखी करते हुए नाले मे ही उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया।

इन्ही सब बातों को लेकर जनपद पंचायत करकेली के वार्ड नंबर 19 के जनपद सदस्य राधा झारिया ने एक लिखित आवेदन पत्र कलेक्टर उमरिया को दिया है। इस पत्र में उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप ठेकेदार के ऊपर लगाया है। सूत्रों की माने तो ग्राम देवरी मजरा मे भी उक्त ठेकेदार के द्वारा ही उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया गया था। उस भवन की हालत भी काफी जर्जर हो गई है।

रिपोर्ट- चन्दन श्रीवास, मध्य प्रदेश

epmty
epmty
Top