BIS केयर ऐप से विद्यार्थी अभिभावक व समाज के लोगों को करेंगे जागरूक

BIS केयर ऐप से विद्यार्थी अभिभावक व समाज के लोगों को करेंगे जागरूक

मुजफ्फरनगर। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून के निर्देशन में आज दिनांक 09.04.2024 को होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने स्वास्तिक रबड प्लान्ट (जो कि एक ट्रस्ट पृथ्वी और पर्यावरण प्रणाली को नियंत्रित करता है), में औद्योगिक परिभ्रमण किया।

भारतीय मानक ब्यूरो से जिला समन्वयक राजीव वर्मा ने बच्चों को भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों द्वारा देश के उत्पादकों की गुणवत्ता एवं बी0आई0एस0 की मुख्य कार्यकलापों के मानकों, हॉल मार्क, आई0एस0आई0 मार्क तथा यह भी बताया प्रत्येक वस्तु का एक मानक तय होना जरूरी है, विद्यार्थियों को भारत मानक ब्यूरो की कार्य प्रणाली के विषय जैसे-

उत्पादों के मानकीकरण, चिह्कन और गुणवत्ता प्रमाणित करना, मानकीकरण और प्रमाणन योजना उपभोक्ताओं एवं उद्योग को लाभ पहुँचाने हेतु, सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण भवन और निर्माण आदि कार्यों में गुणवत्ता लाना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। भारतीय मानक ब्यूरो (बी0आई0एस0) भारत में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है। यह उपभोक्ता मामलों, खाद्य, वितरण मंत्रालयों के अधीन कार्य करती है। बी0आई0एस0 विभिन्न राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और अभियान जैसे - डिजिटल इंडिया, मेकिंग इण्डिया आदि सरकारी पहलुओं को सम्बोधित करने का कार्य करती है।


बी0आई0एस0 के द्वारा बी0आई0एस0 केयर का एक मोबाइल ऐप बनाया गया है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अभिभावकों एवं समाज के लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगें। बी0आई0एस0 ऐप के द्वारा विद्यार्थी या अभिभावकों को निम्नलिखित जानकारी प्रदान कराती है। जैसे - उत्पाद की खरीदारी करते समय आप उत्पाद तथा गुणवत्ता को लेकर अक्सर परेशान होते है लेकिन अब आपको परेशान होने के जरूरत नहीं है। बी0आई0एस0 केयर ऐप के द्वारा आप यह पता कर पायेगें कि आपने जो उत्पाद खरीदा है वह शुद्धतापूर्ण या गुणवत्ता पूर्ण है या नहीं। इस ऐप के माध्यम से किसी भी उत्पाद का लाइसेंस नम्बर, हॉलमार्क, एच0यू0आई0डी0 आदि मानकों की जांच भी की जा सकती है।

बी0आई0एस0 केयर ऐप के द्वारा पानी की शुद्धता एवं गुणवत्ता मानको की जांच की जा सकती है, प्रेशर कूकर, आभूषण, खाद्य पदार्थ, विद्युत उपकरण इत्यादि की गुणवत्ता की जांच भी की सकती है। वही दूसरी ओर स्वास्तिक रबड प्लांट के संरक्षक संजय एवं अंकित गोयल ने बच्चों को प्लान्ट में बनने वाले हैवी ड्यूटी टायर, नॉर्मल ड्यूटी टायर एवं ट्यूब को बनाने की सम्पूर्ण विधि को बताया तथा बच्चों को टायर व ट्यूब की लैब टैस्टिंग के विषय में भी समझाया। तत्पश्चात विद्यालय की ओर से बी0आई0एस0 मेंटर रूपेश कुमार एवं शुभम कुमार ने स्वास्तिक रबड प्लान्ट के संरक्षकों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया एवं आभार व्यक्त किया।

Next Story
epmty
epmty
Top