नई शिक्षा नीति के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र- निकाला पैदल मार्च

नई शिक्षा नीति के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र- निकाला पैदल मार्च

मेरठ। सरकार की ओर से लागू की गई नई शिक्षा नीति के विरोध में सड़क पर उतरे छात्रों ने तकरीबन 3 किलोमीटर की दूरी तक पैदल मार्च निकाला। यूनिवर्सिटी पहुंचे छात्र छात्राओं ने शिक्षा नीति में बदलाव कर शिक्षकों को अपडेट करने की मांग उठाई और फेल किए जाने के मामले में खुद के लिए न्याय मांगा।

सोमवार को जनपद के छात्र-छात्राओं के अलावा आसपास के कालेजों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राएं मेट्रो सिटी मेरठ के मेरठ कॉलेज मेरठ में इकट्ठा हुए और सरकार की ओर से लागू की गई नई शिक्षा नीति के विरोध में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी तक जुलूस निकाला। अनुशासित तरीके से यूनिवर्सिटी तक पहुंचे छात्रों के पैदल मार्च की वजह से रास्ते भर सड़क पर जाम लगा रहा। यूनिवर्सिटी पहुंचे छात्रों ने सरकार के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया कि राज्य में नई शिक्षा नीति लागू कर दी गई है। लेकिन कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को अपडेट नहीं किया गया है। जिसकी वजह से चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबंद्ध कॉलेजों में बीकॉम, बीएससी और बीएएमएस की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को अनुत्तीर्ण कर दिया गया है।

जब इस समस्या की बाबत कालेज प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने यूनिवर्सिटी का हवाला देते हुए इस बाबत कार्यवाही से अपना पल्ला झाड़ लिया। अब ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। यूनीवर्सिटी एवं कालेज प्रबंधन मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। छात्र नेता विजिट तालियान की अगुवाई में पैदल मार्च निकालने वाले छात्रों ने कहा है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज करते हुए न्याय मिलने तक सड़कों पर उतरने में हम कोताही नहीं बरतेंगे।

epmty
epmty
Top