महिला दिवस पर हुई प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

मुजफ्फरनगर। शहर के प्रतिष्ठित एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में महिलाओं की कार्य क्षमताओं का विस्तार से वर्णन करते हुए महिलाओं से शिक्षित होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया गया। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और उपहार प्राप्त किये।
एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में इन्स्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल व मानविकी संकाय के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतिभा कश्यप, आरती शर्मा, जीनत चौधरी, मिस राखी रहे। जोकि विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा का कार्य कर रहे है । कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, मुख्य अतिथियों, विभागाध्यक्षा एकता मित्तल, डा0 रवि अग्रवाल, व डा0 मोनिका रोहिला आदि के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।
तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा शॉल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 श्वेता संगल व साक्षी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे सम्मलित अतिथियों ने बताया कि किस प्रकार उन्होने अपने जीवन के संघर्षो से लड़कर सफलताओं को प्राप्त किया और समाज में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई।
उन्होंने बताया कि महिलाओं को अपने अन्दर छिपी प्रतिभाओं को पहचानकर व निखारकर जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। महिलाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप से उपयोग में लाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि महिलायें शक्ति का रूप है जिनमें समाज को आगे बढाने की पूरी क्षमता है। यदि महिलायें शिक्षित होती है तो पूरा परिवार ही शिक्षित हो जाता है।
कार्यक्रम के अन्तर्गत विभाग के छात्र-छात्राओं की माताओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया गया, जिसके अन्तर्गत उन्होने रैंप वॉक, भाषण, गायन, नृत्य, विभिन्न प्रकार के गेम्स में बढ़ चढकर हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिकरण के ऊपर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अन्त में सभी महिलाओं को पौधे और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समर्थ, प्रार्ची, सलोनी, कीर्ति, हिमानी, पूर्णिमा, वैष्णवी, अरूण, फरवा, शिवांशी, खुशी, हर्ष, रश्मि, आदि छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियॉ दी।
प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने महिला दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि हर साल 8 मार्च को महिलाओं के हौंसलों को बढाने के लिए उनके देश दुनिया और समाज की उन्नति में योगदान करने के लिए और सराहना करने के लिए महिला दिवस मनाया जाता है। इस बार की महिला दिवस का विषय है - ‘‘प्रत्येक महिला को सशक्त बनाये: समानता, प्रगति, समावेशन’’। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया।
अन्त में विभागाध्यक्षा एकता मित्तल ने मुख्य अतिथियों शिक्षकों व सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 योगिता पुण्डीर, डा0 नीतू पंवार, सपना चौहान, प्रियंका जैन, गरिमा कंसल, विरेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, डा0 मानसी अरोरा, प्राची चौधरी, पिंकी, कमर रजा, संकेत जैन, नितिन गोयल आदि का सहयोग रहा।