श्री राम कॉलेज के स्टूडेंट ने फिर गाडे सफलता के झंडे- प्रबंधन ने....

श्री राम कॉलेज के स्टूडेंट ने फिर गाडे सफलता के झंडे- प्रबंधन ने....

मुजफ्फरनगर। शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए बीएससी गणित तथा बीएससी बायोलॉजी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में श्री राम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग के स्टूडेंट उत्तम अंक प्राप्त करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया है ।

बुधवार को कॉलेज प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि महाविद्यालय में बीएससी(गणित) प्रथम सेमेस्टर की मेरिट सूची में सत्यम गर्ग ने 75.52 प्रतिशत, खुशी गोयल 75.05 प्रतिशत और प्रियांशी ने 73.24 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया है कि बीएससी (बायोलॉजी) प्रथम सेमेस्टर की मेरिट सूची में आयुषी त्यागी ने 78.75 प्रतिशत, आमिर सौहेल 78.28 प्रतिशत और स्वाति डोडवाल ने 77.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मेरिट सूची में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता एव अध्यापकों को देते हुए उनका धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि सफलता प्राप्त करने में अध्यापकों ने बहुत सहयोग दिया है। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों द्वारा उच्चतम अंक प्राप्त करने पर उन्हें बधाई दी । उन्होंने विभाग के सभी प्रवक्ताओं की उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाश को छूने की आशा व्यक्त की।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा पूजा तोमर और डीन एकेडमिक्स डा विनित कुमार शर्मा ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संकाय के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को आर्शीवाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यार्थियों ने शिक्षकों का मान बढाया है।

छात्रों को सम्मानित करने के मौके पर बेसिक साइंस विभाग के प्रवक्ता डा0 ऋषभ भारद्वाज, डा0 राहुल आर्य, डा0 मनोज मित्तल, डा सुचित्रा त्यागी, डा0 रीतु पुंडीर, विवेक कुमार, राजदीप सहरावत, रमा मेडियन, हर्षिता शर्मा, मीनल मान, विनय कुमार, अंजलि सैनी, अंजलि चौधरी, सचिन शर्मा, राहुल कुमार, आशीष तिवारी, अक्षय कुमार, तुषार भारद्वाज आदि ने सभी को बधाई दी।

Next Story
epmty
epmty
Top