एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्रों ने लहराया परचम
मुजफ्फरनगर। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा आयोजित 5 वर्षीय पाठयक्रम बी कॉम एलएलबी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ, मुजफ्फरनगर के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया I इस क्रम में बी. कॉम. एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा निकिता कम्बोज ने प्रथम स्थान, वंशिका मिथारिया तथा सना गुल ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान और सिमी चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए आपको लक्ष्य निर्धारित करने और उसके प्रति दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की आवश्यकता है।
निदेशिका मंजू मल्होत्रा ने कहा कि अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जुनूनी रहने और एकनिष्ठ समर्पण के साथ मेहनत करने का आग्रह किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मुकुल गुप्त ने कहा कि बच्चे भविष्य में ओर अधिक मजबूत इरादों और कठिन परिश्रम के साथ विद्यालय तथा समाज का नाम गौरव के साथ रोशन करते रहेंगे और अन्य विद्यार्थियों के प्रेरणास्त्रोत बनें रहेंगे। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग और निदेशिका मंजू मल्होत्रा ने चारो छात्रों को ट्राफी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया I
इस अवसर पर एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ परिवार से डॉ. अमित चौहान, डॉ. प्रीति चौहान, छवि जैन, बीता गर्ग, पूनम शर्मा, अनिता सिंह, डॉ. अभिनव गोयल, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, उमेश चंद त्रिपाठी, विपुल कुमार, डॉ. दीपक मलिक, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही एवं मौ आमेर उपस्थित रहे।