स्टूडेंट से दिन दहाड़े मोबाइल लूट- बचाने को बदमाशों से भिड़ी छात्रा

स्टूडेंट से दिन दहाड़े मोबाइल लूट- बचाने को बदमाशों से भिड़ी छात्रा

जालंधर। बाइक सवार बदमाशों से इंटर की छात्रा अपना मोबाइल फोन बचाने को बुरी तरह से भिड़ गई। मोबाइल पकड़े लड़की तकरीबन 400 मीटर दूर तक बाइक के साथ सड़क पर घिसटती रही। अंत में उसकी सहायता के लिए जब तक अन्य लोग दौड़ते उस वक्त तक बाइक सवार बदमाश स्टूडेंट के मोबाइल को छीन कर फरार हो चुके थे।

सोमवार को सोशल मीडिया पर दिनदहाड़े इंटरमीडिएट की स्टूडेंट से मोबाइल लूट की घटना का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जालंधर की ग्रीन मॉडल टाउन कालोनी का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गोंडा की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा, जिसके परिजन जालंधर में मजदूरी करके अपना गुजारा करते हैं, वह बीते दिन अपनी भाभी से मुलाकात करने के बाद घर लौट रही थी।

इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन लुटेरों ने इंटरमीडिएट की स्टूडेंट लक्ष्मी से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। बाइक सवार लुटेरों में एक युवक सरदार था और पीछे बैठे बदमाशों ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था। सड़क पर अकेली लड़की के हाथ में फोन देखकर आरोपियों ने अचानक से उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया, लेकिन हिम्मत दिखाते हुए लक्ष्मी ने मोबाइल नहीं छोड़ा और उधर लुटेरे उसके हाथ से मोबाइल छीनने की पुरजोर कोशिश कर रहे थे।

हालात ऐसे बने कि मोबाइल छुड़ाने की कोशिश में लगी लड़की को बदमाश अपने साथ बाइक पर घसीटते हुए ले गए। इस दौरान लड़की चिल्लाकर मदद की गुहार लगाती रही। लेकिन जब तक कोई मदद के लिए निकल कर बाहर आता उस समय तक लुटेरे लड़की को घसीटते हुए तकरीबन 400 मीटर तक ले जा चुके थे।

आसपास के लोग जब तक घर से बाहर निकल कर लुटेरों के पीछे दौड़े उस समय तक वह लड़की के हाथ से फोन छीन कर फरार हो चुके थे। वारदात के बाद मोहल्ले के लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज निकाल कर लुटेरों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top