पांच मंजिला गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग से बचने को छात्राओं ने लगाई छलांग

ग्रेटर नोएडा। मेट्रो सिटी के 5 मंजिला गर्ल्स हॉस्टल में आग लग जाने से चारों तरफ मची अफरातफरी के बीच आग से जान बचाने के लिए कमरे के भीतर मौजूद छात्राओं ने दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। इस दौरान घायल हुई एक स्टूडेंट को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

मेट्रो सिटी ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित पांच मंजिला अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। एसी का कंप्रेसर फटने से लगी आग से उठा धुआं देखते ही देखते पांच मंजिला इमारत में भर गया, जिससे बिल्डिंग में मौजूद छात्राओं में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
हालात ऐसे हुए कि जिस कमरे में आग लगी थी उसके भीतर मौजूद दोनों छात्राओं ने घबराकर बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। इस दौरान नीचे कूदते समय एक छात्रा को गंभीर चोट लग गई, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने बिल्डिंग में फंसी छात्राओं को सीढ़ियों के माध्यम से सुरक्षित निकालने के प्रयास शुरू किया। रेस्क्यू अभियान चलाते हुए दमकल कर्मियों ने हॉस्टल में मौजूद सभी 160 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हो सके हैं।