छात्रों को मिला बड़ा मौका-पहचान पत्र से देख सकेंगे चौके छक्कों की बरसात
कानपुर। सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही वर्ल्ड रोड सैफ्टी सीरीज के मुकाबले स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपने स्कूल कॉलेज का पहचान पत्र दिखाकर मुफ्त में देख सकेंगे।शुक्रवार को आर एस डब्ल्यू एस के कारपोरेट मामलों के प्रमुख बकई ने बताया है कि वर्ष 2021 के दौरान उत्तर प्रदेश की सड़कों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं को लेकर नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा इकटठा किये गये आंकड़ों के हिसाब से सबसे ज्यादा सडक दुर्घटनाये और मौत कानपुर शहर में हुई है।
इसे ध्यान में रखते हुए लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन महानगर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में कराया जा रहा है। 10 सितंबर दिन शनिवार से आरंभ हो रहे मुकाबलोेें के लिए छात्रों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रीन पार्क में होने वाले मैचों के टिकट फ्री में देने का निर्णय लिया गया है। देश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मामलों को कम करने के लिए इस सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। एक जिम्मेदार संस्था के रूप में हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों का ध्यान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का है। इसी वजह से स्कूल कालेज के छात्रों को फ्री में मैच दिखाने का फैसला लिया गया है।
चोके