अभ्यर्थियों के समर्थन में छात्रों का बवाल- रोकी ट्रेन- इंजन पर खड़े...

अभ्यर्थियों के समर्थन में छात्रों का बवाल- रोकी ट्रेन- इंजन पर खड़े...

पटना। BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में छात्रों ने आगे आते हुए कई स्थानों पर रेल गाड़ियां रोक दी है। माले छात्र संगठनों के स्टूडेंटों ने इंजन पर खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उधर 13वें दिन भी अभ्यर्थियों का धरना जारी है।

बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा कैंसिल कराने की डिमांड को लेकर अभ्यर्थियों का धरना 13वें दिन भी जारी है।

उधर अभ्यर्थियों के समर्थन में माले छात्र संगठनों ने आगे आते हुए राज्य के आरा एवं दरभंगा में रेल गाड़ियों को रोक डाला है। छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने रेल गाड़ियों के इंजन पर खड़े होकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

सड़क पर उतरे स्टूडेंट जगह-जगह जाम लगाते हुए अभ्यर्थियों के समर्थन में नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

उधर रविवार को हुए प्रदर्शन को लेकर चुनावी रणनीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी जनसुराज के अध्यक्ष मनोज भारती, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, कोचिंग संचालक रह्मांशु मिश्रा समेत 21 लोगों के खिलाफ नाम और 600 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top