UPPSC दफ्तर के सामने स्टूडेंट का हंगामा- बेरिकेंडिग पर चढे छात्र

UPPSC दफ्तर के सामने स्टूडेंट का हंगामा- बेरिकेंडिग पर चढे छात्र

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा PCS एवं RO तथा ARO की परीक्षा एक दिन से अधिक और दो पालियों में कराने का विरोध करते हुए आंदोलन शुरू करने वाले स्टूडेंट का हंगामा आज और अधिक बढ़ गया है। प्रयागराज पहुंचे तकरीबन 20 हजार छात्र इस आंदोलन में शामिल होते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। स्टूडेंट से मिलने जा रहे पूर्व आईपीएस को हिरासत में ले लिया गया है। आंदोलन कर रहे स्टूडेंट ने दफ्तर के गेट पर लूट सेवा आयोग दर्ज कर दिया है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा PCS एवं RO तथा ARO की परीक्षा एक दिन से अधिक और दो पालियों में कराने के विरोध में बीते दिन शुरू किया गया छात्रों का आंदोलन और अधिक तेज हो गया है।

छात्रों को रोकने के लिए खड़ी की गई बेरिकेडिंग पर चढ़े स्टूडेंट दफ्तर में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते मौके पर मौजूद पुलिस स्टूडेंट को भीतर पहुंचने से रोकने में अपनी पूरी ऊर्जा झोंक रही है।

अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे स्टूडेंट से मिलने के लिए जा रहे पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।

तकरीबन 20 हजार स्टूडेंट मौके पर मौजूद रहकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की नई व्यवस्था का विरोध करते हुए नारेबाजी के बीच जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट ने गेट के बाहर लूट सेवा आयोग लिख दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top