पुलिस कार्यवाही के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी में छात्र
प्रयागराज। PCS एवं RO तथा ARO की परीक्षा एक से अधिक दिन और पालियों में कराने के विरोध में धरना दे रहे छात्रों को पुलिस द्वारा जबरदस्ती हटाए जाने के मामले को लेकर गुस्से में आए छात्र अब हाई कोर्ट जाने की तैयारी में जुट गए हैं।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रयागराज स्थित दफ्तर के बाहर PCS एवं RO तथा ARO की परीक्षा एक से अधिक दिन और पालियों में कराने के विरोध में धरना दे रहे छात्रों को पुलिस द्वारा जबरदस्ती उठाना अब उसके गले की फांस बनता दिखाई दे रहा है।
पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी को लेकर पिछले चार दिनों से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर PCS एवं RO तथा ARO की परीक्षा एक से अधिक दिन और पालियों में कराने के विरोध में धरना देते हुए प्रदर्शन कर रहे छात्र हाईकोर्ट जाने की तैयारी में जुट गए हैं।
छात्रों का कहना है कि वह हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर पुलिस द्वारा धरना देते हुए प्रदर्शन कर रहे अभयू से जबरदस्ती बदसलूकी किए जाने की शिकायत करेंगे।