छात्रों को तिलक लगाकर आने से मना एवं मुस्लिम छात्रों को टोपी पहनकर...
बिजनौर। हिंदू समुदाय के बच्चों को टीका लगाकर स्कूल में आने से मना करने और मुस्लिम स्टूडेंट को टोपी पहनकर विद्यालय आने की बात कहने वाली आयशा मैडम को हंगामा होने पर बीएसए ने मामले की जांच कर निलंबित कर दिया है।
जनपद बिजनौर के भनेड़ा गांव में स्थित उच्च माध्यमिक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाली मैडम तनवीर आयशा हिंदू बच्चों को स्कूल में तिलक लगाकर आने से मना कर दिया था और मुस्लिम स्टूडेंट को टोपी पहनकर विद्यालय में आने की विधायक दी थी।
बच्चों ने घर जाकर जब अपने परिजनों को यह बात बताई। हिंदूवादी संगठनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार से मुलाकात करते हुए इस मामले की जानकारी दी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर जल्द आख्या देने का निर्देश दिया। मामले के तूल पकड़ने के बाद फिलहाल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा तनवीर आयशा मैडम को निलंबित कर दिया गया है और दूसरे टीचर मुख्तार अहमद तथा हिंदू टीचर उषा की वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी है।