नीट परीक्षा में फेल होने वाले छात्र ने की आत्महत्या
चेन्नई। तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले के पुझहल में एक मेडिकल छात्र ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में असफल होने पर निराश होकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बारे में शुक्रवार सुबह पता चला। जब सुजीत ने नीट की परीक्षा में फेल पर इससे आहत होकर आत्महत्या कर ली। उसका शव घर में लटका हुआ मिला।
सुजीत वर्ष 2019 से लगातार नीट की परीक्षा दे रहा था इस वर्ष उसने तीसरी बार नीट की परीक्षा दी थी। जिसमें वह परीक्षा में कम अंक हासिल करने के कारण मेडिकल में दाखिला नहीं ले सका था। पुलिस ने बताया कि नीट परीक्षा पास ना करने से निराश होकर सुजीत ने आत्महत्या कर ली, छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पीएमके संस्थापक डॉ. रामदास ने सुजीत की मृत्यु पर शोक जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
डॉ. रामदास ने कहा कि इस वर्ष नीट की परीक्षा में असफल रहने से निराश होकर आत्महत्या की सातवीं घटना है, वहीं इन घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार का कोई कदम न उठाना निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा में छूट देना ही इन आत्महत्याओं को रोकने का एकमात्र उपाय है, जबकि इस मुद्दे पर विधानसभा में पारित अधिनियम को अभी तक राज्यपाल से अनुमति नहीं मिली है।
डॉ. रामदास ने कहा कि 'यह स्थिति जारी नहीं रहनी चाहिए'। अगला शैक्षणिक वर्ष अगले कुछ महीनों में शुरू होने वाला है, इसलिए तमिलनाडु को नीट के दायरे से मुक्त करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, "राज्यपाल को जल्द अधिनियम पर अपनी सहमति देनी चाहिए और राष्ट्रपति की अनुमति से राज्य सरकार को तेजी से कार्य करना चाहिए।"
वार्ता