स्टूडेंट का प्रोटेस्ट मार्च- छात्रों ने तोड़ी बेरिकेडिंग किया पथराव
कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर कांड के विरोध में छात्रों एवं मजदूर संगठनों की ओर से निकाले जाने वाले नाबन्ना मार्च की मंजूरी नहीं देने पर स्टूडेंट्स ने बवाल खड़ा करते हुए प्रोटेस्ट मार्च को रोकने के लिए लगाई गई बेरिकेडिंग को तोड़ दिया है।
इस दौरान स्टूडेंट की ओर से किए गए पथराव के बाद पुलिस ने लाठियों का सहारा लेते हुए उन्हें प्रदर्शनकारी स्टूडेंट के ऊपर भांजना शुरू कर दिया है। वाटर कैनन भी प्रदर्शनकारियों के ऊपर छोड़ी गई है।
मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में प्रोटेस्ट मार्च निकालने की अनुमति नहीं देने पर स्टूडेंट्स ने मार्च को रोकने के लिए रास्ते में खड़ी की गई बेरिकेडिंग को हंगामा करते हुए तोड़ दिया है।
इस दौरान किए गए पथराव से मची भगदड़ के बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारी स्टूडेंट एवं मजदूरों के ऊपर लाठियां भांजनी शुरू कर दी है। प्रदर्शनकारियों को खदेडने के लिए पुलिस द्वारा वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
यह मामला उस समय बिगड़ा, जब प्रदर्शनकारी छात्र तकरीबन 12:45 पर नाबनना के लिए सचिवालय की तरफ नारेबाजी और और ममता बने जी के इस्तीफा की डिमांड करते हुए कूच रहे थे। हावड़ा से लगे सांतरागाछी में प्रदर्शनकारियों ने जब पुलिस की बेरिकेडिंग तोड़ दी तो पहले से गुस्से में भरी पुलिस ने उनके ऊपर लाठी चार्ज कर दिया है।