छात्र आंदोलन- शुरू हुई धरपकड़- 11 प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए

छात्र आंदोलन- शुरू हुई धरपकड़- 11 प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की PCS एवं RO तथा ARO परीक्षा एक से अधिक दिन और दो पालियों में कराने के विरोध में आंदोलन करने के लिए उतरे स्टूडेंट का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। इस बीच पुलिस ने धरपकड़ अभियान शुरू करते हुए 11 प्रदर्शनकारी स्टूडेंट को हिरासत में ले लिया है। इसके बावजूद छात्र मोर्चे से हटने को तैयार नहीं है।

बुधवार को भी प्रयागराज में लोक सेवा आयोग दफ्तर के सामने स्टूडेंट का प्रदर्शन तीसरी दिन भी जारी है। PCS एवं RO तथा ARO परीक्षा एक से अधिक दिन और दो पालियों में कराने के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के दफ्तर के सामने जमे स्टूडेंट ने रात भर कैंडल एवं मोबाइल टॉर्च जलाकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की।

लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की शव यात्रा निकालने के बाद स्टूडेंट ने उनका सांकेतिक क्रियाकर्म करते हुए कहा कि पुलिस अब दमन चक्र शुरू करते हुए हमारे घरों पर पहुंचकर इस बात का दबाव बना रही है कि हम लोग आंदोलन खत्म करके अपने घर वापस लौट जाए। लेकिन स्टूडेंट का कहना है कि हम हक मिलने तक यहां से उठकर नहीं जाएंगे।

उधर पुलिस ने दो छात्र नेताओं समेत 12 स्टूडेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और 11 छात्रों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि छात्र बैरियर को तोड़ रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top