घर से बुलाकर स्टूडेंट लीडर का गोली मारकर मर्डर- पुलिस महकमें में हड़कंप
देवरिया। फोन कॉल करके घर से बुलाए गए स्टूडेंट लीडर की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देवरिया के एकोना थाना क्षेत्र के होली बलिया गांव के रहने वाले विशाल सिंह पुत्र विनीत सिंह को बीती रात किसी ने फोन कॉल करके अपने पास बुलाया।
देर रात घर से निकल कर गए स्टूडेंट लीडर की हमलावरों ने रुद्रपुर कारहकल मार्ग पर गोली मार कर हत्या कर दी। सड़क पर लहूलुहान पड़े युवक को देखकर घर वालों ने स्टूडेंट लीडर को सड़क हादसे में घायल होना समझा।
जिसके चलते वह उसे गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों द्वारा की गई जांच पड़ताल के बाद गोली लगने से उसके मर्डर की बात सामने आई। घटना का पता चलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी और क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर हालातो का जायजा लिया है। क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा है कि पुलिस मर्डर की इस वारदात की जांच में जुटी हुई है।