स्टूडेंट ने टीचर की कुर्सी के नीचे फिट किया बम- रिमोट से किया ब्लास्ट

स्टूडेंट ने टीचर की कुर्सी के नीचे फिट किया बम- रिमोट से किया ब्लास्ट

चंडीगढ़। 12वीं क्लास के स्टूडेंटों ने यूट्यूब के माध्यम से बम बनाने का तरीका सीखा और विज्ञान सब्जेक्ट की टीचर की कुर्सी के नीचे फीट करने के बाद रिमोट की मदद से ब्लास्ट कर दिया। गनीमत इस बात की रही है कि ब्लॉस्ट का शिकार हुई टीचर इस हादसे में बाल बाल बच गई है।

हरियाणा के स्कूल में टीचर द्वारा दी गई डांट का बदला लेने के लिए स्टूडेंट द्वारा अपनाए गए तरीके ने सभी को अचंभित करते हुए चिंता में डाल दिया है।

दरअसल हरियाणा के स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाली विज्ञान की टीचर ने शिक्षा से जुड़ी लापरवाही को लेकर स्टूडेंट को लताड़ लगा दी थी। इसका बदला लेने के लिए 12वीं कक्षा के छात्रों के एक समूह ने यूट्यूब के माध्यम से बम बनाने का तरीका सीखा और उसे तैयार करने के बाद शरारत करते हुए विज्ञान सब्जेक्ट की टीचर की कुर्सी के नीचे फीट कर दिया।

इसके बाद रिमोट की मदद से स्टूडेंट ने जब ब्लास्ट किया तो सौभाग्य से टीचर बाल बाल बच गई और उन्हें कोई चोट नहीं आई।

हिसार जिले के स्कूल में अंजाम दी गई इस खतरनाक शरारत के लिए शिक्षा विभाग ने कार्यवाही करते हुए 13 छात्रों को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल में पहुंचकर घटना की गंभीरता से जांच की। इस दौरान तय हुआ कि शरारत करने वाले स्टूडेंट को स्कूल से निकाल दिया जाए। लेकिन जब आरोपी स्टूडेंट के माता-पिता ने माफी मांगते हुए लिखित में आश्वासन देते हुए कहा कि उनके बच्चे भविष्य में इस तरह का कोई काम नहीं करेंगे इसके बाद टीचर ने भी छात्रों को माफ करते हुए उन्हें स्कूल से नहीं निकलने की बात कही।

Next Story
epmty
epmty
Top