हाईटेंशन लाइन से टकराई धान लदी ट्रॉली में लगी आग में जिंदा जला छात्र

हाईटेंशन लाइन से टकराई धान लदी ट्रॉली में लगी आग में जिंदा जला छात्र

झांसी। दिल दहला देने वाली घटना में नीचे झूल रहे हाई टेंशन लाइन के तारों से टकराई धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली में आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर बीए के छात्र की जिंदा जलकर दुखद मौत हो गई है। इस घटना से पूरा गांव दहल उठा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम शव को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात में जुट गई है।

गुरुवार को समथर थाना क्षेत्र के बरियाना गांव का रहने वाले देवी दयाल का 20 साल का बेटा कृष्णा ट्रैक्टर ट्राली में धान लादकर गांव में आ रहा था। एक महाविद्यालय में बीए का छात्र कृष्णा जैसे ही खेत से होकर गुजरने लगा, उसी समय ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन के तारों से ट्राली का ऊपरी हिस्सा टच हो गया।

जिससे ट्रैक्टर ट्राली में करंट दौड़ गया। हाई टेंशन लाइन के करंट का झटका इतना तेज था कि ट्रैक्टर ट्राली में लदी धान चिंगारियों से सुलग उठी और ट्रैक्टर ट्राली में आग लग गई। इससे पहले कि कृष्णा ट्रैक्टर ट्राली से कूद कर अपनी जान बचा पाता, उससे पहले ही ट्रैक्टर ट्राली में लदी धान में लगी भीषण आग में जिंदा जलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मची चीख पुकार से आसपास का इलाका दहल उठा। मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह ट्रैक्टर ट्राली में लदे धान में लगी आग बुझाई। सूचना मिलने के बाद उप जिला अधिकारी परमानंद सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी हरि मोहन, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीण अफसरों को देखते ही आक्रोशित हो गए और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया।एसडीएम ने कहा है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top