गांवसभा की जमीन बचाने की जद्दोजहद जारी- डीएम से लगाई गुहार

मुजफ्फरनगर। इंटर कॉलेज के मैनेजर के नाम दर्ज हो चुकी जमीन को बचाने की जद्दोजहद में लगे ग्राम प्रधान ने गांव समाज की भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है।
शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर के गांव छपार के ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि गांव समाज की गाटा संख्या 846 और 848 पर दर्ज भूमि जय भारत हायर सेकेंडरी स्कूल छपार के मैनेजर दयाराम पुत्र हरगूलाल निवासी महरायपुर के नाम श्रेणी 4 के रूप में दर्ज चली आ रही है।
स्कूल के प्रबंधक की तरफ से उपजिलाधिकारी न्यायालय में अपना नाम मूल खाता में दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया गया था जबकि प्रश्न गत भूमि आकार पत्र 45 के अंतर्गत नवीन परती दर्ज है। यह उप जिलाधिकारी द्वारा अपने आदेश दिनांक 31-10-2019 को प्रश्नगत भूमि श्रेणी चार में निरस्त कर ग्राम सभा के खाते में दर्ज करने का आदेश पारित किया गया था। इसके बाद विद्यालय पक्ष ने इस संबंध में आयुक्त न्यायालय में अपील प्रस्तुत की। 12-2-2020 को वह भी निरस्त कर दी गई। इसके बाद विद्यालय की तरफ से परिषद में निगरानी हेतु प्रार्थना पत्र पेश किया गया। लेकिन परिषद में यह प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया गया। इसके पश्चात विद्यालय की तरफ से परिषद में निगरानी हेतु प्रश्नगत भूमि 29 2020 को यथास्थिति के आदेश पारित किए गए। तब से लगातार परिषद में इसकी सुनवाई चल रही है।
स्कूल की कमेटी द्वारा जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करके बार बार फसल बदलकर बुवाई और कटाई कराई जा रही। जबकि 2020 में प्रशासनिक अफसरों द्वारा इस भूमि को ग्राम पंचायत छपार के कब्जे में करा दिया गया था। स्कूल कमेटी के मैनेजमेंट ने अपनी दबंगता से इस जमीन पर कब्जा कर रखा है जबकि किसी भी कोर्ट के द्वारा इस जमीन के संबंध में कोई भी आदेश में ग्राम पंचायत को भूमि को स्टे नहीं किया गया है। जिलाधिकारी से उक्त जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने की मांग की गई है।