बुलंद इरादे- दुल्हन लाने को नाव में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा- उमडी भीड़
बाराबंकी। झमाझम बारिश की वजह से उत्पन्न हुए बाढ़ के हालात भी एक युवक के दुल्हन लाने के इरादों पर ब्रेक नहीं लगा सके। दुल्हन लाने को दूल्हा नाव में सवार होकर बारात लेकर लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंचा। नाव में आई बारात को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
दरअसल बाराबंकी से होकर बहने वाली सरयू नदी इस समय पूरे उफान पर है, जिसके चलते नदी से सटे इलाकों में पानी घुस गया है। इसकी वजह से लोगों को कदम कदम पर दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। एक युवक की बीते दिन शादी निर्धारित की गई थी, लेकिन चारों तरफ बाढ़ का पानी भरा होने की वजह से दुल्हन पक्ष के दरवाजे तक बारात ले जाने की परेशानी उत्पन्न हो रही थी।
लेकिन दूल्हे को अपनी नई नवेली दुल्हन लाने की चाहत बनी हुई थी, इसी के चलते दूल्हे ने इसका समाधान खोजा और नाव का बंदोबस्त करते हुए बारात को उसमें बैठाकर दुल्हन लाने के लिए घर से निकल पड़ा। नाव में सवार हुई बारात जब बाढ़ के पानी से गुजरते हुए लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंची तो बारातियों और दूल्हे के साहस को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। हंसी खुशी के माहौल में शादी की रस्में संपन्न करते हुए दुल्हन को बारात लेकर आए दूल्हे के साथ विदा किया गया।