कांवड़ियों पर सख्ती-पकड़े जाने पर सभी को लौटाया

कांवड़ियों पर सख्ती-पकड़े जाने पर सभी को लौटाया

हरिद्वार। श्रावण मास के कांवड़ मेले पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पुलिस सख्ती बरतते हुए गंगाजल लेने के लिए पहुंच रहे कांवडियों को वापस लौटा रही है। कई लोगों को क्वारंटीन भी किया गया है।

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को रद्द किए जाने के बाद पुलिस द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा आदि राज्यों से गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार आए 325 कांवड़ियों को जीआरपी ने स्टेशन पर ही रोक लिया। बाद में कांवड़ियों को शटल बस, रोडवेज और रेलगाड़ियों के माध्यम से वापस भेजा गया। वापस जाने में आनाकानी करने वाले कांवड़ियों को पुलिस द्वारा 14 दिन तक क्वारंटीन रहने और केस दर्ज करने की चेतावनी दी गई थी।

मंगलवार की सवेरे तीर्थ नगरी हरिद्वार पहुंची रेल गाड़ियों में सवार होकर काफी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार पहुंच गए। हरिद्वार स्टेशन पर पहुंची मसूरी एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस और बाड़मेर एक्सप्रेस से तकरीबन 325 से भी अधिक कांवड़िए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उतर गए। वहां पर चेकिंग कर रही जीआरपी ने सभी कांवड़ियों को रोक लिया और उन्हें वेटिंग रूम में ले जाकर बैठा दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो मालूम पड़ा कि सभी युवक हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए आए हैं। पुलिस ने कांवडियों को बताया कि इस साल कांवड़ मेला स्थगित है। इसलिए उन्हें यहीं से वापस जाना होगा। कुछ कांवड़ियों ने जब वापस जाने से इंकार किया तो जीआरपी ने केस दर्ज करने के साथ ही 14 दिन हरिद्वार में क्वारंटाइन करने की चेतावनी दी। इसके बाद कांवड़िये अपने टिकट से वापस लौट गए। कुछ लोगों को शटल बस के माध्यम से नारसन की सीमा तक भेजा गया है। जबकि कुछ लोगों को पुलिस की ओर से ही टिकट देकर ट्रेन उन्हे वापस भेज दिया गया। रोडवेज बसों के माध्यम से भी कांवड़ियों को हरिद्वार से लौटाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top