सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी कर एयरपोर्ट पर पहुंचा स्ट्रीट डॉग

सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी कर एयरपोर्ट पर पहुंचा स्ट्रीट डॉग

लखनऊ। एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए स्ट्रीट डॉग एयरपोर्ट के भीतर पहुंच गया। आवारा कुत्ते को एयरपोर्ट के भीतर घूमते हुए देखकर यात्रियों ने इसकी शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी से की है।

राजधानी लखनऊ स्थित एयरपोर्ट पर हुए बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत एक स्ट्रीट डॉग एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी करते हुए एयरपोर्ट के भीतर पहुंच गया।

फ्लाइट में सवार होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे पैसेंजर ने जब स्टेट डॉग को एयरपोर्ट के भीतर आराम के साथ घूमते हुए देखा तो यात्री बलजीत एस सुनेजा ने तुरू एयरपोर्ट अथॉरिटी से शिकायत करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर भी स्ट्रीट डॉग टहल रहा है। जबकि एयरपोर्ट पर सुरक्षा के ऐसे इंतजाम होने चाहिए कि कोई स्ट्रीट डॉग अथवा अन्य जानवर वहां पर नहीं पहुंच सके।

उन्होंने कहा है कि जहां पर बिना मतलब कोई आदमी नहीं घुस सकता है वहां पर एक स्ट्रीट डॉग आराम के साथ घूम रहा है यह व्यवस्था की लापरवाही को उजागर करने वाला है। इस दौरान एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है, इसके लिए हम तत्काल काम कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top