फूलन देवी की मूर्ति लगाने से रोकना पिछड़े समाज का अपमान-ओम प्रकाश

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि जब भाजपा सरकार भगवान श्रीराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सरदार पटेल आदि की मूर्ति लगाकर इनका सम्मान कर सकती है तो आत्म सम्मान की प्रतीक, महिलाओं की प्रेरणा स्रोत पूर्व सांसद फूलन देवी की मूर्ति को लगाने पर भाजपा सरकार ने किस आधार पर रोक लगाई है। उन्होने कहा है कि पूर्व सांसद फूलन देवी की मूर्ति लगाने से रोकना पिछड़े समाज का अपमान है।
सोमवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पूर्व सांसद फूलन देवी की मूर्ति स्थापित किए जाने से रोकने पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार जब भगवान श्रीराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, सरदार पटेल की मूर्ति लगा कर इनका सम्मान कर सकती है तो आत्मसम्मान की प्रतीक महिलाओं की प्रेरणास्रोत पूर्व सांसद रुफूलन-देवी की मूर्ति उप्र की भाजपा सरकार ने लगाने पर रोक क्यों लगाई है? पूर्व सांसद की प्रतिमा लगाने से रोके जाने की निंदा करते हुए उन्होंने कहा है कि योगी सरकार हर वर्ग के महापुरुषों का सम्मान करने की बात करती है वही फूलन देवी की मूर्ति लगाने से रोकती है? आखिर भाजपा फूलन देवी की मूर्ति लगाने से डर क्यों जाती है? पूर्व सांसद की मूर्ति लगाने से रोकना निषाद, बिंद, केवट, मल्लाह, कश्यप समाज का ही नही बल्कि पूरे पिछड़े समाज का अपमान भाजपा ने किया है। पूर्व सांसद फूलन देवी को अपना आदर्श मानने वाले क्या अब भी अपना ईमान बेचकर अपने समाज का वोट भाजपा को दिलाएंगे? कुछ निषाद, कश्यप, मल्लाह नेताओं नें कुर्सी के लिए समाज की बेइज्जती का घूंट पीने की आदत बना ली है। जिन्हे पिछड़े, दलित वंचित वर्गों के महापुरुषों की बेइज्जती बर्दाश्त हो जाती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार पिछड़ों को आरक्षण देना नहीं चाहती है और ना ही सरकार में हिस्सेदारी देना चाहती है। उन्होंने घोषणा की है कि भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनने पर लखनऊ सहित निषाद,कश्यप,मल्लाह,बिंद,मांझी, मछुवारा समाज जहाँ चाहेगा सरकारी पैसे से पूर्व सांसद फूलन देवी मूर्ति लगाई जाएगी। और समाज के हर वर्गों को सम्मान व बराबरी का हक दिया जाएगा।