हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंची छात्राओं को रोका-कॉलेज से लौटी बैरंग
नई दिल्ली। हिजाब पहनकर परीक्षा देने के लिए पहुंची दो छात्राओं को कॉलेज में घुसने से रोक दिया गया है। काफी देर तक कहने और नियमों की दुहाई देने के बावजूद जब छात्राओं ने कालेज के भीतर बुर्का नहीं उतारा तो उन्हें वापस घर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं हिजाब पहनकर एग्जाम देने के लिए कालेज पहुंची थी।
शुक्रवार को कर्नाटक से आ रही बड़ी खबर के मुताबिक उडुपी स्थित कालेज में दो छात्राओं को हिजाब पहनकर परीक्षा देने से रोक दिया गया है। काफी देर तक चली गहमागहमी के बाद जब छात्राएं हिजाब उतारकर परीक्षा देने को तैयार नही हुई तो इन दोनों ही छात्रों को कॉलेज से वापस घर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों ही छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज के भी एग्जाम देने के लिए पहुंची थी।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में ही दसवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने के बाद हुगली जिले में एक छात्रा को हिजाब पहनकर एग्जाम देने से मना कर दिया गया था और स्कूल यूनिफॉर्म में लौटने के बाद ही उसे पेपर देने की अनुमति दी गई थी।
इसी तरह का एक अन्य मामला बागलकोट जनपद में सामने आया था। यहां एक स्कूली छात्रा ने स्कूल के भीतर बुर्का उतारने से इनकार कर दिया और वह परीक्षा देने के लिए नहीं गई।
उधर कर्नाटक के प्राइमरी और सेकेंडरी शिक्षा मंत्री बीपी नागेश ने कहा है कि सरकारी नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस स्वाभाविक रूप से कार्रवाई करेगी। मुझे यह विश्वास है कि कोई भी बच्चा ऐसे हालात नहीं बनने का मौका देंगे।