रवींद्र डी. वायकर को सांसद पद की शपथ से रोकें- भरत के. शाह
मुंबई। मुंबई उत्तर पश्चिम से हाल ही में लोकसभा चुनाव हारे हिंदू समाज पार्टी के उम्मीदवार भरत के. शाह ने गुरुवार को लोकसभा महासचिव को कानूनी नोटिस भेजकर शिवसेना के विजेता रवींद्र डी. वायकर को सांसद पद की शपथ लेने पर रोक लगाने की मांग की।
अधिवक्ता असीम सरोदे ने शाह की ओर से कानूनी नोटिस भेजा - जिन्होंने अब मतगणना प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के विभिन्न आधारों पर वायकर के चुनाव को चुनौती दी है। गोरेगांव पूर्व में नेस्को केंद्र में गिनती के दौरान काफी तनाव उत्पन्न होने के बाद, 4 जून की देर रात वाईकर को मुंबई उत्तर पश्चिम से विजेता घोषित किया गया।
नोटिस में शाह ने कहा है कि नेस्को मतगणना केंद्र में कदाचार, अनियमितताओं के संबंध में गंभीर शिकायतों को ध्यान में रखते हुए एक सांसद के रूप में अनुच्छेद 99 के तहत रवींद्र वायकर को निष्ठा की शपथ लेने की अनुमति नहीं दी जाए।