वंदे भारत ट्रेन पर फिर हुआ पथराव- खिड़की के शीशे टूटे-यात्रियों को...
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल पहुंची वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर से पथराव किए जाने का मामला सामने आया है। हफ्ते भर में तीसरी बार पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की वारदात को अंजाम दिया गया है।
सोमवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई वंदे भारत ट्रेन पर रविवार की रात को पथराव किए जाने की घटना को अंजाम दिया गया है। बारोसोई रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन के सी 14 कंपार्टमेंट पर हुड़दंग जो द्वारा पत्थर फेंके गए हैं। पथराव की चपेट में आकर ट्रेन की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए हैं। इस घटना के चलते ट्रेन को बोलपुर स्टेशन पर काफी देर तक रोककर रखा गया है। गनीमत इस बात की रही है कि पत्थरबाजी की इस वारदात में ट्रेन के भीतर सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई वंदे भारत ट्रेन पर 4 दिन बाद ही 2 जनवरी की रात मालदा में पथराव की घटना को अंजाम दिया गया था। पत्थरबाजी कुमारगंज रेलवे स्टेशन के पास अंजाम दी गई थी।