वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी-3 कोच के टूटे शीशे- पार्षद के भाई समेत...

वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी-3 कोच के टूटे शीशे- पार्षद के भाई समेत...

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के बाग बाहरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरों किए जाने का मामला सामने आया है। पथराव के चलते ट्रेन के तीन कोच के कांच टूट गए हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में पार्षद के भाई समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

शनिवार को छत्तीसगढ़ के महासमुंद में बागबाहरा रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर ट्रायल रन के दौरान पत्थर बाजी किए जाने का मामला सामने आते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया है।

पथराव की चपेट में आकर ट्रेन के तीन कोच के कांच टूट कर चकनाचूर हो गए हैं। घटना के संबंध में रेलवे एक्ट की धारा 153 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्यवाही कर रही पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक आरोपी पार्षद का भाई होना बताया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के एक अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिस समय 16 तारीख से आरंभ होने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल चल रहा था तो इस दौरान बागबाहरा रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके चलते ट्रेन के तीन कोच सीट यू 10 c41c978 के शीशे टूट गए।

ट्रेन में मौजूद सीआरपीएफ की हथियारबंद सपोर्टिंग पार्टी ने इसकी सूचना तुरंत हेड क्वार्टर को दी। इसके बाद सक्रिय हुई रेलवे पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है जो बाग बहरा के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान शिवकुमार बघेल, देवेंद्र कुमार, जीतू पांडे सोनवानी एवं अर्जुन यादव के रूप में की गई है। जानकारी में पता चला है कि शिवकुमार बघेल का भाई पार्षद है।

Next Story
epmty
epmty
Top