यूपी के डिप्टी CM के बेटे के फेसबुक पेज पर अश्लील पोस्ट से हड़कंप

यूपी के डिप्टी CM के बेटे के फेसबुक पेज पर अश्लील पोस्ट से हड़कंप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य के बेटे के फेसबुक पेज पर अश्लील पोस्ट कर दिए जाने से चौतरफा हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलते ही असमंजस में आए डिप्टी सीएम के बेटे ने प्रयागराज के साइबर थाने में तहरीर देकर इस बाबत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज करने के साथ ही साइबर एक्सपर्ट की मदद से हैकरो का पता लगाने में जुट गई है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य ने फेसबुक पर अपना पेज बना रखा है। डिप्टी सीएम के बेटे के फेसबुक पेज पर जब लोगों ने अश्लील पोस्ट पड़ी देखी तो इससे चारों तरफ हड़कंप मच गया।

मामले की जानकारी जब डिप्टी सीएम के बेटे तक पहुंची तो वह असमंजस की स्थिति में आये योगेश मौर्य द्वारा जांच किए जाने पर पता चला कि यह सब हैकरों का किया धरा है जिन्होंने डिप्टी सीएम के बेटे के फेसबुक पेज को हैक करते हुए उस पर अश्लील पोस्ट डाल दी है। इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम के बेटे की तरफ से तुरंत प्रयागराज के साइबर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही साइबर एक्सपर्ट की मदद से डिप्टी सीएम के बेटे का फेसबुक हैक करने वाले हैकरों का पता लगाने में जुट गई है।




Next Story
epmty
epmty
Top