सब रजिस्ट्रार दफ्तर से लाखों रुपए की नगदी से भरी तिजोरी चोरी

बरेली। बेखौफ हुए बदमाशों ने सब रजिस्टार के दफ्तर में राखी लाखों रुपए से भरी तिजोरी चोरी कर ली और उसे अपने साथ लेकर फरार हो गए। सब रजिस्ट्रार दफ्तर में हुई चोरी की इस सूचना पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर तिजोरी लेकर फरार हुए चोरों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर सब रजिस्टार दफ्तर में हुई चोरी की एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रही है। बरेली के सब रजिस्ट्रार दफ्तर की होना बताई जा रही इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंगलवार को जिस समय महानगर और आसपास के देहात के इलाके में झमाझम बारिश हो रही थी तो इसी दौरान एक युवक सब रजिस्ट्रार के दफ्तर में पहुंचा और उसने काफी देर तक इधर-उधर तांकझांक करते हुए सब रजिस्टार दफ्तर की रेकी की।
मौका मिलते ही अंदर घुसा चोर भीतर पहुंचकर वहां पर रखी तिजोरी को काटने में लग गया। तिजोरी में रखे मिले 3 लाख 50 हजार रुपए चोर ने अपने कब्जे में लिए और तिजोरी को भी साथ लेकर वहां से चला बना। सब रजिस्टार दफ्तर में चोरी हो जाने की घटना का आज सवेरे जब लोगों को पता चला तो इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और दफ्तर तथा आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली। जिसमें वायरल हुई यह घटना कैद मिली है। घटना को लेकर एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि सब रजिस्ट्रार दफ्तर में हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।