होश में रहिए दरोगा जी- भूत बना दूंगा भूत-ध्यान रहे यह बीजेपी की सरकार है
फर्रुखाबाद। गस्त पर निकले दरोगा ने जब अवैध खनन करके ले जाए जा रहे गाड़ियों के काफिले को रोक लिया तो मौके पर पहुंचे खनन माफिया ने दरोगा की बुरी तरह से फजीहत करते हुए सरेआम धमकी दे डाली कि दरोगा जी यह मुलायम सिंह यादव की सरकार नहीं है। बीजेपी की सरकार है। होश में रहिए। नहीं तो भूत बना दूंगा भूत। खनन माफिया द्वारा दी जा रही धमकियों का कुछ देर तो दरोगा जी ने विरोध किया, मगर बाद में चुपचाप अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से चलते बने। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना कादरी गेट की आईटीआई चौकी पर आरोपी दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
दरअसल सोशल मीडिया पर बीते दिन से खनन माफिया दबंगों की दबंगई का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। 20 अगस्त की रात का होना बताये जा रहे वीडियो के मुताबिक आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह जिस समय कार में सवार होकर गस्त करने के लिए निकले थे। उसी समय थाने में सूचना मिली कि बीबर रोड पर विवाद एवं फायरिंग हो गई है। गोली चलने की सूचना पर वह चीता मोबाइल के साथ मौके पर पहुंचे थे। सड़क पर एक तरफ अवैध खनन लदी गाड़ियों का काफिला खड़ा हुआ था और मौके पर आशीष प्रताप सिंह उर्फ सचिन ठाकुर पुत्र गिरीश चंद्र निवासी चिलसरा शमशाबाद हाल पता नारायणपुर कादरी गेट अपने साथी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर पुत्र रघु पाल निवासी भगवानपुर ताजपुर अमृतपुर, मनु चतुर्वेदी पुत्र विमल निवासी नागपुर, अंशुल मिश्रा उर्फ छतरी पुत्र रूपेश मिश्रा निवासी बिजाधरपुर फतेहगढ़ तथा 8-10 अज्ञात साथियों के साथ मौके पर मौजूद मिला।
अवैध खनन को लेकर जांच पडताल करने में लगे चौकी इंचार्ज सुरजीत एवं सिपाहियों को दबंगों ने चारों तरफ से घेर लिया और आरोपियों ने दरोगा के साथ अभद्रता करते हुए जमकर गाली गलौज की। इस दौरान खनन माफिया सचिन ठाकुर ने कहा कि दरोगा जी होश में रहिए। यह मुलायम सिंह यादव की सरकार नहीं है, यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। मैं तुम्हारा भूत बना दूंगा भूत। तुम मुझे नहीं जानते हो जूते से मारेंगे तुम्हारे बिल्ले नोंच कर पैदल कर दूंगा। दरोगा की भारी फजीहत का यह मामला जब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ तो अब पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 504, 506, 188, 338 तथा 353 एवं आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। उधर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर के खिलाफ अवैध खनन और दरोगा के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद चौतरफा हड़कंप मच गया है। उम्मीद की जा रही है कि पार्टी हाईकमान की ओर से भाजयूमो जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ पार्टी स्तर पर कार्यवाही की जा सकती है।