शॉपिंग मॉल में लगाई गुरु गोविंद सिंह की मूर्ति- शुरू हो गया अब विवाद

पटना। शॉपिंग मॉल के भीतर गुरु गोविंद सिंह की मूर्ति स्थापित करने को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति समेत कई अन्य सिख धर्म के नेताओं ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा है कि उनके धर्म में मूर्ति पूजा वर्जित है, फिर किस हैसियत से शॉपिंग मॉल के भीतर गुरु गोविंद साहिब की मूर्ति स्थापित की गई है? उन्होंने सरकार से मॉल मालिकों के खिलाफ सख्त एक्शन ले जाने की गुजारिश की है। दरअसल बिहार की राजधानी पटना स्थित एक शॉपिंग मॉल के भीतर गुरु गोविंद सिंह जी की मूर्ति स्थापित की गई है। सिक्खों के गुरु एक चेयर पर बैठी हुई मुद्रा में दिखाए गए हैं। शॉपिंग मॉल के भीतर लगाई गई इस प्रतिमा को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति समेत कई अन्य सिख धर्म के नेताओं ने शॉपिंग मॉल के भीतर गुरु गोविंद सिंह की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर कहा है कि सिख धर्म में मूर्ति पूजा पूरी तरह से वर्जित है, फिर किस हैसियत से शॉपिंग मॉल के भीतर गुरु गोविंद साहिब की मूर्ति स्थापित की गई है? उल्लेखनीय है कि मैकडॉनल्ड द्वारा देशभर में चलाए जा रहे रेस्टोरेंटों के बाहर पीले रंग के एक व्यक्ति की प्रतिमा स्थापित की गई है। लगभग सभी रेस्टोरेंट में रखी इस प्रतिमा के पास बैठकर वहां पहुंचने वाले ग्राहक अपनी फोटो खींचते हैं और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। माना जा रहा है कि सिख धर्म के लोगों ने शॉपिंग मॉल के भीतर स्थापित की गई गुरु गोविंद साहिब जी की मूर्ति को लेकर इसी वजह से एतराज जताया है।